समाज में योद्धा की भूमिका निभाता रहा है जिझौतिया ब्राह्मण समाज

समाज में योद्धा की भूमिका निभाता रहा है जिझौतिया ब्राह्मण समाज

इटारसी। अंतर्राष्ट्रीय जिझौतिया ब्राह्मण महासंघ का मिलन समारोह में समाज के लिए काम करने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय जिझौतिया ब्राह्मण महासंघ के तत्वावधान में जिला नर्मदापुरम तहसील इकाई ने रविवार को स्नेह सम्मेलन एवं धर्म संसद का आयोजन किया।

सुहाग मैरिज हाल में आयोजित समारोह में महासंघ के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक कपिलदेव मिश्र दिल्ली मौजूद रहे। मुख्य अतिथि विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विवेक चतुर्वेदी टीकमगढ़, धर्मसंसद उपसभापति अतीत तिवारी जबलपुर, केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं केन्द्रीय मातृशक्ति इकाई प्रभारी श्रीमती सुषमा चौबे, छत्तीसगढ़ प्रांत संयोजक एवं केन्द्रीय उपाध्यक्ष अरुण अवस्थी, प्रदेश संगठन प्रभारी कैलाश मिश्रा विदिशा, केंद्रीय सह संयोजक मातृशक्ति इकाई रागिनी मिश्रा विदिशा, मध्यभारत प्रांत विचार प्रमुख सनत कुमार मिश्रा, सर्व ब्राह्मण समाज जिला अध्यक्ष जितेन्द्र ओझा, अमित दुबे, वर्षा दुबे, सिद्धार्थ, सार्थक दुबे, सलिल, अर्चना दुबे विशेष रूप से शामिल हुए।

संबोधित करते हुए कपिलदेव मिश्रा ने जिझौतिया समाज को संबोधित कर अन्तर्राष्ट्रीय जिझौतिया ब्राह्मण महासंघ को एक वृहद कुटुम्ब की संकल्पना पर आधारित बताते हुए संस्कारों एवं संस्कृति को बचाने का प्रयास करने की बात कही। विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने कहा कि जिझौतिया समाज का गौरवमयी इतिहास रहा है, संसद के माध्यम से समाज के गौरव को बचाने एवं एकजुटता के प्रयास किए जाना बेहद आवश्यक है। सुषमा चौबे ने कहा कि आज देश विदेश में महासंघ पहुंच गया है।

आयोजन समिति में संभागीय संयोजक राजेन्द्र दुबे, संभागीय संगठन मंत्री राकेश दुबे, जिलाध्यक्ष अखिलेश पाठक, जिला सहसचिव ओम पुरोहित, तहसील इकाई अध्यक्ष अशोक पुरोहित, सचिव श्रवण तिवारी द्वारा स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया। सुषमा चौबे को आयरन लेडी एवं राकेश रावत विदिशा को सर्वश्रेष्ठ प्रचारक के रूप अन्तर्राष्ट्रीय संयोजक द्वारा प्रतीक चिंह से सम्मानित किया। नवोदित पदाधिकारियों से शपथपत्र भरवाए। संचालन अनिल मिश्रा ने किया।

राजनीति नहीं समाज को एकजुट करेंगे

मिश्रा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि अकाल तख्त की तर्ज पर समाज ने धर्मसंसद का गठन किया है, यह अपनी धर्मध्वजा के संस्कार, संस्कृति को बचाकर समूचे विश्व में जिझौतिया ब्राह्मणों को एक मंच पर लाने का काम कर रही है। मिश्रा ने कहा कि जिझौतिया ब्राह्मणों की भूमिका इतिहास में योद्धाओं की रही है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: