नर्मदापुरम। जिनवर दास फौजदार मेमोरियल (Jinwar Das Faujdar Memorial) अंडर-15 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ आज मुख्य अतिथि एवं नर्मदा पुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन (Narmada Puram Division Cricket Association) के संरक्षक राकेश फौजदार (Rakesh Faujdar) एवं रोहित फौजदार (Rohit Faujdar) ने किया। दोनों अतिथियों ने दोनों टीम के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।
नर्मदा पुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा (Anurag Mishra) ने बताया कि पहले मैच में नर्मदा पुरम टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। नर्मदापुरम टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अथर्व पटेल नाबाद शतक 112 एवं आरफ कुरैशी 112 ने समीर ठाकुर 58 रन आकिब खान 51 रन का योगदान किया। हरदा की ओर से गेंदबाजी करते हुए हर्षित 2 विकेट लिए। जवाब में हरदा (Harda) ने बल्लेबाजी करते हुए 22 रन बना लिए हैं।
मैच के दूसरे दिन का खेल कल सुबह 9.30 बजे से खेला जायेगा। इस अवसर पर योगेश परसाई, राजेश चौरे, संजय नाफड़े, दिलीप नामदेव, मनोहर बिलथरिया, सुनील शर्मा, संजय यदुवंशी, सुनील कलोसिया, मनीष यादव, संजीव कैथवास, विष्णु बोरासी, शैलेंद्र सिंह पवार, आकाश चौरे एवं समस्त एनडीसीए स्टाफ मौजूद थे।