इटारसी। चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) एवं श्रीराम नवमी (Shri Ram Navami) के पावन पर्व पर राठौड़ क्षत्रिय समाज (Rathod Kshatriya Samaj) के लोगों द्वारा कुलदेवी नागणेची माताजी और कुलदेवता श्रीराम की पूजन कर अखिल भारतीय राठौड़ (क्षत्रिय) संगठन (All India Rathod (Kshatriya) Organization) का गठन सर्वसम्मति से किया।
इस अवसर पर समाज के सभी सदस्यों की सहमति से जितेन्द्र सिंह राठौड़ नर्मदापुरम को अध्यक्ष, देवेन्द्र सिंह राठौड़ इटारसी को उपाध्यक्ष, राहुल सिंह राठौड़ भोपाल महासचिव तथा संरक्षक, वरिष्ठ सलाहकार एवं मार्गदर्शक महाराज गजसिंह राठौड़, जोधपुर, राजस्थान, हुकुम सिंह राठौड़, जबलपुर, कमल सिंह राठौड़ इटारसी, चंद्रपाल सिंह राठौड़, नर्मदापुरम, प्रेम सिंह राठौड़ इंदौर, उमेद सिंह अरावा नांगणा, जिला बाडमेर, राजस्थान, संतोष सिंह राठौड़, प्रतापभानुपुर, छत्तीसगढ़, भूपेन्द्र सिंह राठौड़, मौरवी, गुजरात, को सबकी सहमति से नियुक्त किया। संगठन द्वारा जल्द ही नर्मदापुरम में स्वजातीय बंधुओं को आमंत्रित कर बैठक बुलाकर आगामी रूपरेखा तय किया जाएगी।