इटारसी। शुक्रवार को आरटीओ, खनिज और यातयात विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर ओवर लोडेड चार डंपर जब्त कर 48 हजार रुपए का चालान काटा।
कलेक्टर एवं एसपी के निर्देशानुसार आरटीओ निशा चौहान (Nisha Chauhan), खनिज अधिकारी देवेश मरकाम (Devesh Markam), यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा (Santosh Mishra) के नेतृत्व में संयुक्त विभागीय टीम ने नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले में संचालित ओवरलोड डंपरों पर सुबह-सुबह कार्यवाही में 4 ओवरलोड डंपरों को जब्त कर ओवर लोडिंग की कार्यवाही करते हुए कुल चालान 48000 रुपए काटा। ‘
आरटीओ निशा चौहान ने बताया कि आरटीओ, खनिज तथा यातायात विभाग की संयुक्त कार्यवाही जिले में सभी मार्गों पर जारी रहेगी।