
यातायात और देहात पुलिस ने की संयुक्त चेकिंग
नर्मदापुरम। सड़क सुरक्षा की दृष्टि से यातायात पुलिस एवं देहात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से देहात थाने पर वाहन चेकिंग की गई और यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष मिश्रा के नेतृत्व में हुई कार्यवाही के दौरान यातायात पुलिस द्वारा 55 एवं देहात पुलिस ने कुल 71 वाहन चालकों का चालान कर जुर्माना राशि 22100 रुपये वसूल किये।
यातायात इटारसी ने 21 वाहनों का चालान कर 11700 रुपये एवं यातायात पिपरिया ने 8 वाहनों का चालान कर 3600 रुपये जुर्माना वसूल किया। कुल चालान 100 चालान से 37400 रुपये जुर्माना वसूला गया है।
CATEGORIES Narmadapuram News