आगामी चुनाव और त्योहारों को देखते पुलिस, परिवहन की संयुक्त चैकिंग

आगामी चुनाव और त्योहारों को देखते पुलिस, परिवहन की संयुक्त चैकिंग

नर्मदापुरम। आगामी चुनाव और त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह (Superintendent of Police Dr. Gurkaran Singh) के निर्देश पालन में परिवहन, पुलिस एवं यातायात पुलिस के द्वारा संयुक्त वाहन चेकिंग की गई। जिला परिवहन अधिकारी निशा चौहान (District Transport Officer Nisha Chauhan), उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष मिश्रा (Deputy Superintendent of Police Traffic Santosh Mishra) के नेतृत्व में यातायात प्रभारी सतीश कुमार मांझी (Satish Kumar Manjhi), यातायात पुलिस के कर्मी, कोतवाली की टीम और परिवहन की टीम ने भोपाल चौराहे (Bhopal Crossroads, High Court) पर संयुक्त अभियान चलाया जिसमें वाहनों की डिग्गी चेक की गई। साथ ही ब्लैक फिल्म, पदनाम के प्लेट, गलत नंबर प्लेट आदि के उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

संयुक्त कार्यवाही में कुल 27 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई एवं जुर्माना 15500 रुपए वसूला गया। जिला परिवहन अधिकारी निशा चौहान ने बताया कि कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार उक्त कार्यवाही सतत जारी रखी जायेगी और अवैध सामग्री के परिवहन और यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। डीएसपी यातायात संतोष मिश्रा ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है और संयुक्त चेकिंग में पर्याप्त बल होने से प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उच्च न्यायालय द्वारा रिट याचिका में हेलमेट (Helmet), सीट बेल्ट ( Seat Belt) के प्रकरणों में कार्यवाही के निर्देशों का पालन भी सुनिश्चित किया जा रहा है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: