संयुक्त संचालक शिक्षा ने किया खेल प्रशिक्षण का निरीक्षण

संयुक्त संचालक शिक्षा ने किया खेल प्रशिक्षण का निरीक्षण

नर्मदापुरम। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम (Joint Director Public Education Narmadapuram) संभाग द्वारा आयोजित पांच दिवसीय खेल प्रशिक्षण आधारभूत खेल प्रशिक्षण (Sports Training) के दूसरे दिन बैडमिंटन (Badminton) जूडो (Judo) बास्केटबॉल (Basketball) और टेबल टेनिस (Table Tennis) खेल की गुण सिखाए गए। टेबल टेनिस में मास्टर ट्रेनर (Master Trainer) चेतन सिंह एवं सुनील शर्मा बास्केटबॉल में अखिलेश दुबे एवं रिजवान खान, जूडो में पूनम रैकवार एवं राजेंद्र नामदेव और टेबल टेनिस में उमेश बरैया एवं संतोष यादव मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण देने प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचे।
संयुक्त संचालक लोक शिक्षण अरविंद सिंह ने औचक निरीक्षण कर प्रशिक्षण का जायजा लिया और आवास एवं प्रशिक्षण के दौरान होने वाली समस्याओं पर चर्चा की। पिरामल फाउंडेशन से आए संभागीय प्रतिनिधि खुशबू सिंह एवं जिला प्रतिनिधि विद्योत्तमा सिंह ने पोस्ट टेस्ट का एग्जाम लिया जिससे उनकी दिनभर की की जाने वाली प्रक्रियाओं का अवलोकन किया जा सके।
इस अवसर पर गजेंद्र सुराजिया संभागीय खेल अधिकारी, संदीप सिंह संभागीय कार्यालय, अश्वनी मालवीय, वंदना रघुवंशी जिला खेल अधिकारी, रामनिवास जाट, धर्मेंद्र पवार, राकेश सराठे, अर्पण दुबे, कविता सिंह, राजेश बीलिया भी उपस्थित रहे।



CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: