संयुक्त संचालक लोक शिक्षण शिक्षा ने किया स्कूलों का निरीक्षण

Post by: Rohit Nage

Joint Director of Public Instruction inspected the schools
  • – अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी के लिए किया निर्देशित

नर्मदापुरम। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा कक्षा दसवीं एवं 12 वीं की परीक्षा प्रारंभ होने में दो माह का समय ही शेष है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा दसवीं एवं वारहवीं के परीक्षा परिणाम में वृद्धि हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं, इसमें प्राचार्य एवं शिक्षकों द्वारा अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन भी किया जा रहा है जिससे कि संभाग का बोर्ड परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की अपेक्षा में सुधार हो सके।

लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार श्रीमती भावना दुबे संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदा पुरम संभाग द्वारा संभाग एवं जिले के हाई स्कूल एवं हायर सैकेंड्री स्कूलों का सतत निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में संयुक्त संचालक द्वारा माखन नगर विकासखंड के सीएम राइस विद्यालय माखन नगर, शासकीय पीएमश्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बागरातवा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गनेरा, शासकीय नवीन हाई स्कूल गुजरवाड़ा, शासकीय छात्रावास मानागांव का आकस्मिक निरीक्षण किया।

उन्होंने बोर्ड कक्षाओं में छात्रों को नियमित शत प्रतिशत उपस्थिति, नियमित होमवर्क जांच एवं रेमेडियल कक्षा संचालन अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी हेतु संस्था प्राचार्य एवं शिक्षकों को निर्देशित किया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गनेरा में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों की कॉपी चेक की गई। आईसीटी लैब का भी निरीक्षण किया एवं प्रयोगशाला भी देखी गई। निरीक्षण की समय सीएम राइस माखन नगर के प्राचार्य केके दुबे, गनेरा प्राचार्य कालूराम अहिरवार, बागरा तवा प्राचार्य विकेश राजपूत, गूजरवाड़ा प्राचार्य श्रीमती प्रीति कुरापा तथा छात्रावास अधीक्षक श्रीमती मीनाक्षी अहिरवार एवं समस्त शिक्षक उपस्थित पाए गए।

error: Content is protected !!