संयुक्त संचालक लोक शिक्षण शिक्षा ने किया पदभार ग्रहण

Post by: Rohit Nage

– परीक्षा परिणाम बेहतर आना ही मेरा मुख्य उद्देश्य

इटारसी। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदा पुरम संभाग अरविंद सिंह का स्थानांतरण इंदौर हो जाने के पश्चात संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदा पुरम का पदभार एवं कार्यभार श्रीमती भावना दुबे ने ग्रहण किया। कार्यालय में सादे समारोह के अंतर्गत स्वागत कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम का संचालन अश्वनी मालवीय ने किया।

ज्ञात रहे कि श्रीमती भावना दुबे पूर्व में इसी जिले में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्मदापुरम, जिला शिक्षा अधिकारी एवं उपसंचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम के पद पर पदस्थ थीं। कार्यक्रम में निर्मल केलिव ने भी अपने विचार व्यक्त किए। तत्पश्चात श्रीमती रत्ना जैन, सुदीप गौर, गजेंद्र सुराजिया देवेंद्र चंद्रोल, जसवंत चौधरी, अकरम खान, के एस मीना, राजेश शर्मा, अर्चना मिश्रा, राजेश जायसवाल, संदीप सिंह, देवेंद्र कुमार सुलेखिया, भगवत प्रसाद पठारिया, आशीष पटेल, अश्वनी मालवीय, वंदना रघुवंशी, बख्तावर खान, निलेश बाउसिया, अखिलेश दुबे, हरिशंकर बरगले, राम मोहन रघुवंशी राकेश साहू हरि परेवा,यूबीएस ठाकुर आदि ने पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।

पदभार ग्रहण करने के उपरांत श्रीमती दुबे ने सभी से अपेक्षा की है कि इस वर्ष जिले का कक्षा दसवीं एवं 12 वीं परीक्षा परिणाम बेहतर लाना है। सभी प्राचार्य, शिक्षक मन लगाकर शिक्षण कार्य कराएं। आगामी दिनों में मेरे द्वारा हाई स्कूल एवं हाई सैकंड्री स्कूलों का सतत निरीक्षण किया जाएगा। इस वर्ष विधानसभा चुनाव है, वार्षिक परीक्षा में समय कम है, सभी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में मेहनत करें जिससे कि जिले का परीक्षा परिणाम पिछले वर्षों की अपेक्षा में अच्छा रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!