नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार समस्त पटाखा दुकानों सहित पेट्रोल पंप और गैस गोदामों का अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस और अन्य संबंधित अधिकारियों ने क्षेत्र में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत बारीकी से निरीक्षण किया। नर्मदापुरम में सिटी मजिस्ट्रेट संपदा गुर्जर, एसडीओपी पराग सैनी और सीएमओ नवनीत पांडे द्वारा संयुक्त रूप से पटाखा दुकानों, पेट्रोल पंप्स और गैस गोदामों का निरीक्षण किया गया।
अधिकारियों ने जांच के दौरान प्रमुख रूप से संग्रहण, विक्रय स्थल के आसपास आबादी की दूरी, आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था जिसमें अग्निसमन यंत्र, रेत की बोरी, पानी की उपलब्धता, सुरक्षा उपकरण एवं अग्निसमन वाहन पहुंचने के संबध में रास्ता, स्वीकृत आयुध का ही संग्रहण, विक्रय किया जा रहा है या नहीं, स्वीकृत आयुध विस्फोटक वेन जिनकी वैद्य अनुमति हो से परिवहन किया जा रहा है कि नहीं, विस्फोटक पदार्थों से सभी कार्य सूर्योदय तथा सूर्यास्त के बीच किया जा रहा है कि नहीं, विस्फोटक के लिए जारी वैद्य शार्ट फायर परमिट धारी व्यक्ति नियुक्त है कि नहीं, विस्फोटक सामग्री परिवहन की जानकारी संबंधित थाने को दी जा रही है कि नहीं, स्वीकृत स्थल में संग्रहण केन्द्र का भवन पक्का- कच्चा की जानकारी, सुरक्षा हेतु नियत स्थान के समीप आम जनता को सूचित करने की व्यवस्था एवं सायरन की व्यवस्था है कि नहीं, संग्रहण केन्द्र पर विस्फोट होने की स्थिति में प्राथमिक उपचार व्यवस्था एवं एम्बुलेन्स की उपलब्धता है कि नहीं, संग्रहण केन्द्र 9 वर्गमीटर से अन्यून और 25 वर्गमीटर से अनधिक का है कि नहीं संग्रहण केन्द्र ग्रामीण मार्ग, राजकीय मार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग, रेल मार्ग से कितनी दूरी, अनुज्ञप्ति सहित अन्य बिंदुओं पर जांच की गई।