संयुक्त राजस्व आयुक्त ने किया मतदान केद्रों का निरीक्षण

Post by: Rohit Nage

सिवनी मालवा। राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) भोपाल (Bhopal) एवं कार्यालय प्रमुख राजस्व आयुक्त मध्य प्रदेश के निर्देश अनुसार राजीव नंदन श्रीवास्तव (Rajiv Nandan Srivastava) संयुक्त राजस्व आयुक्त ने विधानसभा 136 सिवनी मालवा (Seoni Malwa) के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

15% Off
Coupon

टैली अधिकृत सेंटर नोबल कंप्यूटर सर्विसेज इटारसी द्वारा नर्मदापुरम जिले के ग्रामीण छात्रों को विशेष छूट दी जा रही है. आज ही संपर्क करें.

More Less
Expires on: 30-11-2024

उन्होंने क्रमांक 70 एवं 72 शासकीय प्राथमिक कन्या शाला बानापुरा, मतदान केंद्र क्रमांक 74 वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय, मतदान केंद्र क्रमांक 75 वन अधिकारी कार्यालय, मतदान केंद्र क्रमांक 79 नगर पालिका डे केयर सेंटर भवन तथा मतदान केंद्र क्रमांक 86 अनुसूचित जनजाति आदिवासी छात्रावास का निरीक्षण किया। इन मतदान केद्रों पर फॉर्म नंबर 6 ( मतदाताओं के नाम अधिक जोड़े गए हैं) तथा फॉर्म नंबर 7 (मतदाताओं के नाम अधिक काटे गए हैं) की जांच की गई एवं भौतिक सत्यापन किया।

जांच में कार्य संतोषजनक पाया। निरीक्षण के समय अनिल कुमार जैन (Anil Kumar Jain) अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिवनी मालवा, राकेश खजूरिया (Rakesh Khajuria) तहसीलदार, सुमित भाटी (Sumit Bhati) राजस्व निरीक्षक एवं सभी बीएलओ उपस्थित थे।

0 Reviews

Write a Review

Leave a Comment

error: Content is protected !!