इटारसी। जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने नागपुर आउटर पर तीन पुलिया रेलवे लाइन के किनारे से दो युवकों को पकड़कर पूछताछ की तो उनके बैग में बड़ी मात्रा में गांजा मिला। गांजे का वजन 7 किलो बताया जा रहा है।
जीआरपी थाना प्रभारी बीभेंद्रु व्यंकट टांडिया ने बताया कि जीआरपी इटारसी के क्षेत्रांतर्गत ट्रेनों में हो रहे अपराधों की रोकथाम, पतारसी एवं यात्रियों के जान माल की सुरक्षा तथा अपराधियों की धर पकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल हितेश चौधरी के निर्देशों के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल डॉ. अमित वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक रेल इटारसी महेंद्र सिंह कुल्हारा के मार्गदर्शन के में जीआरपी ने सतत चेकिंग एवं गश्त ड्यूटी के दौरान गांजा के खेप की सूचना मिलने पर आरपीएफ टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए 02 अंतर्राज्यीय आरोपियों को 07 किलो मादक पदार्थ गाँजा सहित गिरफ्तार किया है।
जीआरपी इटारसी को मुखबिर से सूचना मिली की 02 लड़के नागपुर आउटर तीन पुलिया रेल्वे लाइन के पास 02 पिट्टू बैग टांगे हैं, उन बैग में गांजा रखे हुये हैं और बेचने की फिराक में है। सूचना पर स्वतंत्र गवाह एवं आरपीएफ टीम के साथ सभी लिखित औपचारिकताएं पूरी करने के बाद मौके पर पहुंचकर सूचना की तसदीक की गई तो मुखबिर के बताए हुलिये अनुरूप 02 लड़के दिखे जो अपने पास एक-एक पिट्टू बैग टांगे हुये थे।
मौके की कार्यवाही कर दोनों के बैगों से कुल 07 पैकेट गांजा जिसमें कुल 07 किलो था जिसकी कीमती 1 लाख 5 हजार रुपए का बतायी गयी है। दोनों अंतर्राज्यीय आरोपियों ताराचंद शाहु पिता बुद्धेश्वर शाहू उम्र 21 साल निवासी ग्राम मल्दी पोस्ट पुरगांव थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगगढ़ छत्तीसगढ़ और ईश्वर प्रसाद नवरत्न पिता भागवत प्रसाद उम्र 23 साल निवासी ग्राम भरतपुर थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगगढ़ छत्तीसगढ़ को जीआरपी पुलिस इटारसी ने गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की। आरोपी किससे गांजा लेकर आए हंै एवं किसे बेचने आए हैं, इसकी विवेचना की जा रही है।
सराहनीय भूमिका
निरीक्षक बीभेंद्रु व्यंकट टांडिया, आरएस बकोरिया, शेख मकसूद, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार यादव, राजेंद्र सिंह, आरक्षक सुमित यादव, विष्णुमूर्ति शुक्ल, विजय, मनोज, संगीता, डेविडदीन, योगेश कुमार की भूमिका सराहनीय रही।