संयुक्त व्यापार महासंघ ने किया फ्री मास्क वितरण

Post by: Poonam Soni

इटारसी। रविवार को जय स्तंभ चौक से चिकमंगलूर चौराहा पूड़ी लाइन रेलवे स्टेशन रोड बस स्टैंड वापस जय स्तंभ होते हुए सिंधी लाइन एवं फल बाजार में मास्क वितरण किया गया।
मास के वितरण में संयुक्त व्यापार महासंघ अध्यक्ष दीपक हरिनारायण अग्रवाल (Joint Trade Federation President Deepak Harinarayan Agrawal), सचिव सनी चेलानी (Secretary Sunny Chelani), उपाध्यक्ष राजेंद्र बबलू अग्रवाल (Vice President Rajendra Bablu Agrawal), पंकज राठौर, गोविंद बांगड़ ,लकी गुरियानी मुकेश अग्रवाल पिंटू, सुदर्शन अग्रवाल ,जमुना साहू ,दीपक अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, अर्जुन गांधी ,अर्जुन भोला, रवि अटोत्रा ,रामाकांत सैनी, मापन लालवानी, चंद्रकांत देवानी एवं श्याम खुरानी उपस्थित थे

Leave a Comment

error: Content is protected !!