इमरजेंसी में मदद के लिए वाट्सअप ग्रुप बनायेगा संयुक्त व्यापार महासंघ

Post by: Rohit Nage

Joint trade federation will form WhatsApp group to help in emergency

इटारसी। यदि कोई व्यापारी किसी आपात स्थिति, समस्या में फंसता है तो वह संयुक्त व्यापार संघ के इमरजेंसी ग्रुप में स्थिति को पोस्ट करता है तो महासंघ के पदाधिकारी और सदस्य तत्काल समस्या का समाधान निकालने पहुंच जाएंगे। इस स्थिति के लिए संयुक्त व्यापार महासंघ के एक इमरजेंसी वाट्सअप ग्रुप बनायेगा। 

महासंघ ने सभी व्यापारियों का एक इमरजेंसी वाट्सअप ग्रुप बनाने का प्रस्ताव पास किया है जिसमें नगर के व्यापारियों के नाम जोडऩा है। इसमें जो व्यापारी स्वेच्छा से इमरजेंसी ग्रुप में अपना नाम देना चाहें अपना नाम और मोबाइल नंबर युवा शाखा महामंत्री विशाल अग्रवाल बबलू को नोट करा सकते हैं। महासंघ ने संगठन का नववर्ष मिलन समारोह 4 जनवरी, शनिवार को रात 8 बजे करने का निर्णय भी लिया है।

महासंघ द्वारा सदस्यता अभियान भी चलाया जा रहा है। सचिव सनमुखदास चेलानी ने कहा कि जिन व्यापारियों को सदस्यता रसीद चाहिए वह सदस्यता प्रभारी राजेंद्र बबलू अग्रवाल से मिलकर रसीद गड्डी एवं सदस्यता प्रमाण पत्र प्राप्त कर सदस्य बनाने में सहयोग कर सकते हैं। इस वर्ष लक्ष्य 2500 सदस्य बनाने का है। 15 दिसंबर तक रिपोर्टिंग करना है।

error: Content is protected !!