पत्रकार पगारे सेवा सम्मान से सम्मानित

Rohit Nage

इटारसी। नर्मदापुरम (Narmadapuram) के हैप्पी गार्डन में भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री मधुकरराव हरणे (Madhukarrao Harne) के 88 वे जन्म दिवस को विवेकानंद युवा क्लब (Vivekananda Youth Club) ने सेवा सम्मान के रूप में समर्पित किया।

जिले के करीब 50 मनीषियों को सम्मानित किया जिसमें शिक्षा, साहित्य, पर्यावरण, संगीत एवं समाज सेवा से संबंधित व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित किया। इटारसी से समाजसेवी प्रमोद पगारे (Pramod Pagare) को विभिन्न गतिविधियों में सामाजिक योगदान और सेवा के लिए सेवा सम्मान अतिथि दीपिका सूरी (Deepika Suri), पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम, खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जितेंद्र लिटोरिया (Jitendra Litoria), प्रख्यात प्रवचन कर्ता पं. सोमेश परसाई (Pt. Somesh Parsai), दादा मधुकरराव हरणे ने प्रदान किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भवानी शंकर शर्मा (Bhavani Shankar Sharma), पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा (Girijashankar Sharma), भाजपा नेता संदेश पुरोहित (Sandesh Purohit) सहित अतिथि मंच पर मौजूद थे। विवेकानंद यूथ क्लब के अध्यक्ष प्रसन्न हरणे (Prasanna Harne) ने नागरिकों एवं सम्मान प्राप्त करने वालों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। आयोजन में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने दादा मधुकरराव हरणे का शाल एवं पुष्प हार से सम्मान किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!