---Advertisement---
Learn Tally Prime

विधायक और नपाध्यक्ष की उपस्थिति में पत्रकार कल्याण महासंघ की बैठक

By
Last updated:
Follow Us
  • – अनिल मिहानी बने संभागीय अध्यक्ष, मनीष ठाकुर सचिव बने
  • – 29 जुलाई, शनिवार को सागर में होगा राष्ट्रीय अधिवेशन

इटारसी। शहर के पत्रकार आपस में माह में एक बार मिलकर न सिर्फ पत्रकारिता की प्रतिष्ठा को बढ़ाने बल्कि समाज और शहर के लिए भी चिंतन करेंगे। इस दौरान जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। यह निर्णय शहर के पत्रकारों ने मुस्कान संस्था (Muskaan Sanstha) के सभागृह में आयोजित मिलन समारोह में लिया। इस अवसर पर विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) और नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal Council President Pankaj Chaure) भी उपस्थित रहे।

मिलन समारोह के दौरान पत्रकार कल्याण महासंघ की संभागीय शाखा में दो नियुक्तियां भी राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव भारद्वाज (Shiv Bhardwaj) ने की। संभागीय अध्यक्ष पद पर अनिल मिहानी (Anil Mihani) को और सचिव पद पर मनीष ठाकुर (Manish Thakur) को नियुक्ति दी गई। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव भारद्वाज ने बताया कि 29 जुलाई को सागर (Sagar) में राष्ट्रीय कल्याण महासंघ का अधिवेशन होने वाला है, जो साथी चलना चाहें, उनको आमंत्रण भी उन्होंने दिया। उन्होंने कहा कि यह संगठन किसी के खिलाफ नहीं है, ना ही किसी से कोई प्रतियोगिता की भावना रखता है। हम पत्रकारिता और पत्रकारों के हित में काम करना चाहते हैं। कोई साथी किसी संगठन का सदस्य हो सकता है, इससे हमें परहेज नहीं कि, वह पत्रकार कल्याण महासंघ में शामिल नहीं हो सकता। हम सबका स्वागत करते हैं।

समारोह में संबोधित करते हुए विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने पत्रकारों के हितार्थ पत्रकार कल्याण महासंघ की योजनाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि सभी पारिवारिक वातावरण में, अच्छी सोच के साथ एकत्र हुए हैं, प्रतिमाह होने वाली बैठक का निर्णय भी उचित है, इससे न सिर्फ सभी साथियों को माह में एक बार मिलने का अवसर मिलेगा, बल्कि वे समाज के लिए चिंतन और आपस में मित्रवत व्यवहार को और मजबूती भी प्रदान कर सकेंगे। इस बैठक में शहर के विकास पर भी चिंतन होना चाहिए आप सभी के सुझाव नगर हित में काफी मायने रखते हैं। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि संगठित होकर समाज की बेहतर तरीके से सेवा की जा सकती है। पत्रकारिता के माध्यम से जो भी सुझाव, सलाह नगर हित में मिलेंगे, सबका स्वागत है।

इस दौरान नवनियुक्त संभागीय अध्यक्ष अनिल मिहानी ने सभी साथियों को एकसाथ लेकर चलने का भरोसा दिलाया। सचिव मनीष ठाकुर ने सबके सहयोग से सेवा कार्य करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुधांशु मिश्र, विनय मालवीय, रोहित नागे, शैलेष जैन ने भी समाजहित में पत्रकारिता के माध्यम से क्या किया जा सकता है, इस विषय पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में विनीत चौकसे, मो.अतहर खान, कृष्णा राजपूत, बसंत चौहान, बीएल श्रीवास्तव, राजकुमार बावरिया, कुशल नवथले, राहुल अग्रवाल, अजय दुबे, मनोज तिवारी, राजेन्द्र मालवीय, अरविंद शर्मा, तुषार सपकाल, नितिन वर्मा सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!