पत्रकारों एवं अधिकारियों ने छत्री मंदिर पर 51 पौधे रोपे

पत्रकारों एवं अधिकारियों ने छत्री मंदिर पर 51 पौधे रोपे

सिवनी मालवा। शहर के छत्री पर रविवार को पत्रकार संघ (Journalists Association) और अधिकारियों ने मिलकर 51 फलदार और छायादार पौधे रोपे। शुभारंभ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सौम्या अग्रवाल (Sub Divisional Officer Police Soumya Agarwal) और नायब तहसीलदार महिमा मिश्रा (Naib Tehsildar Mahima Mishra) ने बादाम व आम का पौधा लगाकर किया।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव, बीएमओ डॉ. जीआर करोड़े, सीएमओ राकेश कुमार मिश्रा, रेंजर वंदना मेहतो, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी एमआर ठाकरे, सेवानिवृत्त रेंजर हरिशंकर गौर, दीपाली अवस्थी प्राचार्य टैगोर स्कूल, पूर्व पार्षद ज्योति व्यास, नीरू राठी वैश्य महासम्मेलन जिला प्रभारी के मुख्य आतिथ्य में पौधरोपण किया।
इस अवसर पर पत्रकार संघ अध्यक्ष नंदकिशोर व्यास, उपाध्यक्ष सुनील यादव, सचिव सुरेंद्र गौर, कोषाध्यक्ष विनीत राठी, सहसचिव राजा तिवारी, संगठन मंत्री अरुण कश्यप, संयोजक राजू राठौर, संरक्षक रामशंकर शर्मा, मनमोहन राठौर, चंद्रशेखर बाथव, उमेश गौड, नरेंद्र रघुवंशी, सुरेंद्र राजपूत, अरुण कश्यप, प्रमोद पटेल, उमेश शर्मा, सत्यनारायण लौवंशी, प्रवीण अवस्थी, छत्री मंदिर पुजारी राजेंद्र महाराज, आरक्षक राकेश मंडलोई, पेंटर अनिल मालवीय सहित अन्य लोगों ने आम, पीपल, बीलपत्र, आबला, कटहल, बादाम, नीम, शमी, रुद्राक्ष, कंजी, शीशम, अमरूद आदि के पौधे लगाए। पत्रकार संघ सदस्य उमाशंकर चंद्रायण की स्मृति में पारस पीपल का पौधा लगाया। पौधों में पत्रकारों ने टी गार्ड लगाकर पौधों की देखरेख करने का संकल्प लिया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!