डॉक्टर द्वारा मीडिया कर्मी से अभद्रता मामले में पत्रकार संघ ने अधीक्षक और आईएमए को दिया ज्ञापन

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर द्वारा मीडिया कर्मी से की गई अभद्रता और मोबाइल छीनने के विरोध में नर्मदापुरम पत्रकार संघ के सदस्यों ने आज डॉक्टर पर कार्यवाही और भविष्य में ऐसी घटना न हो इसके लिए एक ज्ञापन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष, अस्पताल अधीक्षक और थाना प्रभारी इटारसी को सौंपा।

बता दें कि कल मीडिया कर्मी तेंदुए के हमले से घायल हुए युवकों का कवरेज करने शासकीय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय के आपातकालीन वार्ड में पहुंचे थे। इसी दौरान ड्यूटी पर मौजूद डॉ अभिषेक अग्रवाल का घायल युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था, जिस पर उक्त घटना का वीडियो बनाने के लिए मोबाइल निकाला, तभी डॉ. अभिषेक अग्रवाल ने मीडिया कर्मी का मोबाइल छीनकर अभद्रता की। इस पूरे मामले में अस्पताल अधीक्षक का कहना है कि घटना दुखद है।

ऐसा नहीं होना चाहिए और ऐसा आगे नहीं हो इसके लिए जल्द ही वरिष्ठ अधिकारी के साथ मिलकर डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ का एक काउंसलिंग सेशन करेंगे और इस घटना को लेकर एक जांच समिति गठित कर उचित कार्यवाही करेंगे। इस दौरान नर्मदापुरम पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद पगारे, संभागीय अध्यक्ष रोहित नागे, सुश्री मंजू ठाकुर, बसंत चौहान, मनोज कुंडू, इंद्रपाल सिंह, कृष्णा राजपूत, राजकुमार बाबरिया, राहुल शरण, पुरुषोत्तम झलिया, अजय दुबे, कुशल नवथले, भूपेंद्र विश्वकर्मा, राहुल अग्रवाल, नितिन वर्मा सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!