इटारसी। राष्ट्रकवि पं.माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती के अवसर पर गांधी सभा भवन ट्रस्ट ने नगर के 11 पत्रकारों को उनकी लेखनी के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने दादा माखनलाल चतुर्वेदी के साहित्य पक्ष के अलावा स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान और समाज में किये कार्यों को याद किया।
सिंधी कालोनी स्थित संत कंवरराम धर्मशाला में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. राजेश शर्मा थे तथा अध्यक्षता सुधीर गोठी ने की। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अशोक शर्मा, हिमांशु मिश्र, साहित्यकार, कहानीकार विनोद कुशवाह, मधुसूदन यादव, अशोक जैन, पंकज राठौर, राजकुमार उपाध्याय केलू, अधिवक्ता रघुराज बघेल, संजय शर्मा सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे। संचालन ट्रस्ट के सचिव संतोष गुरयानी ने तथा आभार प्रदर्शन कार्यकारी अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी ने किया।
ट्रस्ट के सचिव संतोष गुरयानी ने कहा कि यह सम्मान वरिष्ठ पत्रकारों के कलम की समयानुकूल सजगता, मुखरता, जो समाज को जाग्रत रखने में महती भूमिका निभा रही है और वर्तमान परिवेश में लोकतंत्र का आवश्यक स्तंभ होकर मानवीय अधिकारों का बोध करा रही है, उसके लिए प्रदान किया जा रहा है। इस आयोजन से गांधी सभा भवन ट्रस्ट गौरवान्वित है।
संबोधित करते हुए डॉ. राजेश शर्मा ने ट्रस्ट की सराहना करते हुए कहाकि माखन दादा की जयंती पर पत्रकारों के सम्मान का निर्णय बहुत अच्छा कदम है। पत्रकारिता ही वह माध्यम है, जो हमें अच्छे-बुरे का बोध कराते हैं। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी के कार्यों को याद करते हुए उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त की। इस अवसर पर साहित्यकार विनोद कुशवाह, मधुसूदन यादव, अधिवक्ता अशोक शर्मा, पंकज राठौर आदि ने भी संबोधित किया।
इन पत्रकारों का किया सम्मान
वरिष्ठ पत्रकार जम्मू सिंह उप्पल, देवेन्द्र सोनी, दिनेश थापक, पुनीत दुबे, सुधांशु मिश्र, वेंकट विजय, अनिल मिहानी, अरविंद शर्मा, कन्हैया गोस्वामी, नवनीत कोहली, सुश्री मंजू ठाकुर।