राष्ट्रकवि माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती पर कल पत्रकारों का सम्मान

Post by: Rohit Nage

इटारसी। राष्ट्रकवि पं.माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती के अवसर पर गांधीसभा भवन ट्रस्ट (प्रायवेट) द्वारा 4 अप्रैल को स्थानीय संत कंवरराम धर्मशाला सिंधी कॉलोनी में 10 पत्रकारों का सम्मान किया जायेगा। न्यास के सचिव संतोष गुरयानी ने बताया कि कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष एसपीएस यादव एवं अतिथि मौजूद रहेंगे।

गांधीसभा भवन ट्रस्ट के सचिव संतोष गुरयानी ने बताया कि इटारसी में साहित्यिक गतिविधियों के चलते इसी तारतम्य में कलम के सिपाहियों का सम्मान आयोजित किया जा रहा है। कोरोनाकाल में पत्रकारों ने अपनी लेखनी के माध्यम से नागरिकों को यहां भयमुक्त बनाये रखा वहीं प्रशासन की भी हरसंभव मदद की। वर्तमान में भी उनका सहयोग जन एवं गण के प्रति काबिले तारीफ है। पं.माखनलाल चतुर्वेदी जिन्हें राष्ट्रकवि का दर्जा प्राप्त है उन्होंने ने भी अपनी लेखनी के माध्यम से तत्कालीन समयानुसार अपना पक्ष रखा था जो आज भी हमें दृष्टिगोचित होता है।

हमारे जिले का यह सौभाग्य है कि पं.माखनलाल चतुर्वेदी माखननगर के मूल निवासी थे और स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलन में सर्वाधिक गिरफ्तारियां पं.माखनलाल चतुर्वेदी सहित उनके परिजनों ने दी जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। ऐसे राष्ट्रकवि की जन्म जयंती के अवसर पर गांधीसभा भवन ट्रस्ट की ओर से पत्रकारों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। यह कार्यक्रम संत कंवरराम धर्मशाला सिंधी कालोनी में 4 अप्रैल को 3 बजे आयोजित किया जायेगा।

इन पत्रकारों का होगा सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार जम्मूसिंह उप्पल, दिनेश थापक, देवेन्द्र सोनी, अरविंद शर्मा, पुनीत दुबे, सुधांशु मिश्र, नवनीत कोहली, सुश्री मंजू ठाकुर, विजय वेंकट, अनिल मिहानी, कन्हैया गोस्वामी। उपरोक्त सम्मानित होने वाले साथियों को नर्मदापुरम पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे सचिव श्री भारद्वाज ,कोषाध्यक्ष राजेश दुबे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहित नागे ने बधाई दी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!