इटारसी। सिवनी मालवा के पत्रकार केके यदुवंशी के खिलाफ नगर पालिका परिषद सिवनी मालवा की सीएमओ द्वारा करायी गलत एफआईआर के विरोध में कल 30 दिसंबर को शाम 4 बजे इटारसी नगर के पत्रकार एक ज्ञापन देंगे। बता दें कि सिवनी मालवा के पत्रकार केके यदुवंशी के विरुद्ध वहां की मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीतल भलावी ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई।
अपने पत्रकार साथी को संरक्षण देने इटारसी के पत्रकार भी एकजुट होकर ज्ञाप देने तहसील कार्यालय जाएंगे। वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे ने नगर के सभी पत्रकारों से अनुरोध किया है 30 दिसंबर को सायंकाल 4 बजे पत्रकार भवन में एकत्र हों ताकि मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सिवनी मालवा के पत्रकार केके यदुवंशी की सुरक्षा एवं दर्ज अपराध को वापस लेने के लिए दिया जा सके। सभी पत्रकार 30 दिसंबर, सोमवार को सायंकाल 4 बजे श्री प्रेम शंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन से सामूहिक रूप से तहसील कार्यालय पहुंचकर मौके पर मौजूद अधिकारियों को ज्ञापन देंगे।