जुनानिया बने पॉवर लिफ्टिंग के नेशनल रेफरी

जुनानिया बने पॉवर लिफ्टिंग के नेशनल रेफरी

इटारसी। काशीपुर (Kashipur) उत्तराखंड (Uttarakhand) में हुई राष्ट्रीय सीनियर पुरुष व महिला पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप (National Senior Men and Women Powerlifting Championship) में आयोजित राष्ट्रीय निर्णायक परीक्षा पास कर इटारसी (Itarsi) के जगदीश जुनानिया (Jagdish Junania) नेशनल रेफरी बन गये हैं।

उनको यह उपलब्धि हासिल होने पर जिला पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन ((District Power Lifting Association)) अध्यक्ष मनोज बामने, मनोज बोहित, प्रेम नारायण पांडे, ओपी सेन, विलास ढगे, समरजीत सिंग, मोहित मजूमदार, अनव अठोत्रा, शुभम धौलपुरिया, आशीष मेहरा, हर्ष यादव, किरण शर्मा, पूजा मालवीय सहित समस्त खिलाडिय़ों ने बधाई प्रेषित की।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: