इटारसी। जूनियर बालक अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन का पहला मैच डीएचए रतलाम और डीएचए ग्वालियर के मध्य खेला गया। यह मैच ग्वालियर ने 07/01 गोल से जीता। प्रथम मैच के मुख्य अतिथि पश्चिम मध्य रेल के विद्युत लोको शेड के वरिष्ठ अधिकारी डीईई मुफीद खान थे। परिचय प्राप्त करने के लिए उनके साथ सीहोर के जिला सचिव एवं मध्य प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी मनोज कनौजिया उपस्थित हुए।
जिला फुटबाल संघ के सचिव दीपक परदेशी ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरा मैच सीहोर एवं इंदौर के मध्य खेला गया। मैच बड़ा रोमांचक रहा जिसका परिणाम 03-03 की बराबरी पर रहा। इस मैच के मुख्य अतिथि जिला फुटबॉल संघ रतलाम के जिला सचिव राजेश कौशल के साथ जीनियस प्लेनेट के संचालक जाफर सिद्दीकी थे। मुख्य अतिथि के साथ मैदान पर चिन्ना राव, अजय राजवंशी, प्रदीप प्रजापति, प्रीतम तिवारी, भागवत सिंह राजपूत, शुभ्र तिवारी, पवन, शुभम, भूषण, डालचंद राज, कृष्णा साहू आदि पहुंचे।