सीपीई में कबड्डी प्रतियोगिता : सेंट्रल जोन और साउथ जोन ने जीते अपने मैच
सीपीई में डीजीक्यूए इन्टर जोनल कबड्डी प्रतियोगिता 2022-23
इटारसी। केन्द्रीय प्रूफ संस्थान के साहनी स्टेडियम में डीजीक्यूए इन्टरजोनल कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ स्था. कमान्डेन्ट ब्रिगेडियर केजे सरवैया ने किया।
खेल प्रारंभ होने के पूर्व ब्रिगेडियर केजे सरवैया ने सभी जोनों के खिलाडिय़ों को शुभकानाएं दी एवं परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला सेन्ट्रल जोन एवं वेस्ट जोन के मध्य शुरू हुआ। सेन्ट्रल जोन की टीम ने कांटे की टक्कर देते हुए वेस्ट जोन को 24 अंकों से पराजित किया।
दूसरा मुकाबला साउथ जोन एवं ईस्ट जोन के बीच हुआ जिसमें साउथ जोन ने बहुत ही आसानी से ईस्ट जोन को 43 पाइन्ट से हराया। दर्शकों ने दोनों ही मैचों में भरपूर आनंद लिया तथा जोरदार तालियों से खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।
CATEGORIES Sport News