रानी अवंतिबाई लोधी के बलिदान दिवस पर कबड्डी प्रतियोगिता शुरु

Rohit Nage

नर्मदापुरम। ग्राम बड़ोदिया कलॉ में राज्य स्तरी स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ और रानी अवन्ति बाई लोधी का बलिदान दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर रानी अवंतिबाई लोधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया और इनके बारे में ग्रामवासियों को बताया। प्रतियोगिता का शुभारंभ हनुमानजी तथा ग्राम के देवी देवताओं की पूजन अर्चना के साथ हुआ। ग्राम बड़ोदिया कलॉ और ग्राम पर्रादेह के बीच मैच हुआ जिसमें ग्राम बड़ोदिया कला के अंक 22 और पर्रादेह के अंक 29 रहे। पर्रादेह ने 7 अंकों से मैच जीता।

शुभारंभ अवसर पर ग्राम के वरिष्ठजन अनिल पटेल, प्रेमराज वर्मा, प्रेमनारायण वर्मा, लखन लाल पटेल, हरिशंकर वर्मा, सुरेश वर्मा, पूर्व सरपंच कन्हैया लाल वर्मा पर्रादेह एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!