इटारसी। तवानगर अनुविभागीय अधिकारी तवा शीर्ष कार्यालय में पदस्थ प्रेम शंकर चौरे का हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया है। नर्मदापुरम में राजघाट पर उनकी अंत्येष्टि की गई। पुत्र अमित चौरे ने उनको मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में जल संसाधन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और खिलाड़ी सहित तवानगर के गणमान्यजन शामिल हुए और उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।
जल संसाधन विभाग स्पोर्ट्स क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष बशारत खान ने बताया कि प्रेम शंकर चौरे कबड्डी के उत्कृष्ट खिलाड़ी थे। हंसमुख, मिलनसार, सबको साथ लेकर चलने वाले धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में भी उनका विशेष योगदान तो रहता ही था, तवानगर दादाजी दरबार आश्रम से जुड़े थे।
अंतिम यात्रा में कार्यपालन यंत्री केआर भूमरकर, अनुविभागीय अधिकारी एनके सूर्यवंशी, प्रांतीय खेल संयोजक कैलाश राजपूत, दीपक चौरे, कार्यालय सचिव आरएल सूर्यवंशी, खेल अधिकारी थॉमस मैथ्यू, भीमराव पहलवान, कबड्डी खिलाड़ी राजेश यादव, मोहन राठौर, वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह चंदेल, सीके सोनी, एनएस बुंदेला, नायर बाबू, डॉ गणेश पटेल, उपसरपंच रवि शंकर पासी, विधायक प्रतिनिधि रीता सिंह ठाकुर, दातार सिंह चौहान, नारायण सिंह ठाकुर, आशीष मिश्रा, टीजू मैथ्यू, बलदेव सिंह, राजकुमार सोनारे, शैलेंद्र सिंह सोलंकी, दीपक राजपूत, चंद्रभान राय, गोप साहब पटेल, महेंद्र पाल, परियोजना अध्यक्ष मनोज वाघमारे, सचिव पंजाब राव झरबड़े, उमेश शर्मा, प्रेम मिश्रा, सूर्य सिंह पंडोल, राजू जाधव, आनंद पथोरिया, संतोष चौरसिया, सहित परिजन, रिश्तेदार, मित्र शामिल हुए।