नर्मदा क्लब नर्मदापुरम के कबड्डी खिलाड़ी ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में दिखाएंगे हुनर

Post by: Rohit Nage

Kabaddi players of Narmada Club Narmadapuram will show their skills in All India University Game.
Bachpan AHPS Itarsi

अखिल और तनीषा का ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम के लिए चयन

नर्मदापुरम। विश्वविद्यालय नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता के लिए नर्मदा क्लब के दो खिलाडिय़ों का चयन हुआ है। कोच नीलेश यादव ने बताया कि अखिल राजपूत राजस्थान और तनीषा उईके अमरावती में आयोजित होने वाली वेस्ट जोन नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।

उनकी इस उपलब्धि पर जिला कबड्डी संघ सचिव सरदार सिंह राजपूत, डॉक्टर संतोष व्यास, जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग उमा पटेल, वंदना रघुवंशी, महेंद्रा पचलानिया, आरती शर्मा, छत्रपाल सिंह राजपूत, अजय राजपूत, नारायण बावरिया, अजीत यादव, नीलेश यादव, राजेश मांझी सहित ने हर्ष व्यक्त किया है।

error: Content is protected !!