इटारसी। नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने मंथन टीम के बच्चों से राजा भोज एयरपोर्ट भोपाल के कान्फरेंस रूम में मुलाकात की। इस मुलाकात के लिए 10 मिनट का समय अलग से दिया।
मंथन टीम के बच्चों के लिए बहुत सौभाग्यशाली दिन रहा
कैलाश सत्यार्थी ने मंथन टीम के सभी बच्चों से हाथ मिलाकर परिचय सुना। उनके सहज, सरल, स्वभाव से बच्चे बहुत खुश हुए। मंथन टीम के बच्चों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि इतने बड़े नोबेल पुरस्कार विजेता से मुलाकात होगी।
मंथन टीम में रूपेश सरयाम, सोनिया उइके, मीनाक्षी एक्के, रोशनी इरपाचे, महिमा ऊईके, अजीत काजले, पूनम परते, तनु इब्ने, नित्या नागा, नव्या नागा, बच्चों के साथ मंथन अध्यक्ष कुलदीप राय, सचिव अजय कुमार मेहरा, सदस्य जियालाल मर्सकोले, संरक्षक संजय अग्रवाल मौजूद रहे।