संगीत नाटक अकादमी नयीदिल्ली द्वारा कला धरोहर 22 एवं 23 सितंबर को पवारखेड़ा स्कूल में

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। संगीत नाटक अकादमी नयीदिल्ली (Sangeet Natak Academy New Delhi) द्वारा जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम (Tribal Affairs Department Narmadapuram) के तत्वावधान में 22-23 सितंबर 2023 को कन्या शिक्षा परिसर स्कूल, पवारखेड़ा (Girls Education Complex School, Pawarkheda) में कला धरोहर (Art Heritage) श्रंखला का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान ओडीसी नृत्य (ODC Dance) की वर्कशॉप (Workshop) जान्हाबी बेहरा (Jhanvi Bahera) द्वारा लगायी जाएगी।

15% Off
Coupon

टैली अधिकृत सेंटर नोबल कंप्यूटर सर्विसेज इटारसी द्वारा नर्मदापुरम जिले के ग्रामीण छात्रों को विशेष छूट दी जा रही है. आज ही संपर्क करें.

More Less
Expires on: 30-11-2024

संगीत नाटक अकादमी के प्रवीण दुरेजा (Praveen Dureja) ने बताया कि संस्था ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के अनुसरण में स्कूली बच्चों के लिए कला धरोहर नामक एक श्रृंखला तैयार की है। एसएनए बड़े पैमाने पर इसकी कल्पना कर रहा है और देश भर के लाखों स्कूलों तक पहुंचेगा। स्कूली बच्चों से जुडऩे के लिए, एसएनए देश के विभिन्न स्कूलों में प्रख्यात कलाकारों, गुरुओं और विद्वानों द्वारा प्रदर्शन कला, लेक-डेम, कार्यशालाओं और प्रदर्शनों की एक श्रृंखला आयोजित करता है।

अब तक असम, सिक्किम, झारखंड, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर, त्रिपुरा और ओडिशा सहित विभिन्न राज्यों के विभिन्न सरकारी स्कूलों में कला धरोहर का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है। इन आयोजनों को जबरदस्त मान्यता और सराहना मिली है, जिससे हमें अपनी पहुंच को और अधिक विस्तारित करने के लिए प्रोत्साहन मिला है।

0 Reviews

Write a Review

Leave a Comment

error: Content is protected !!