इटारसी। इटारसी कल्चुरी कलर महिला क्लब द्वारा पूर्ण उल्लास के साथ हरियाली महोत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में समाज की सभी महिलाएं, हरे परिधान एवं श्रृंगार में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में गीत-संगीत नृत्य प्रस्तुत किए एवं अन्य सामाजिक गतिविधियों को जारी रखने पर भी चर्चा हुई।
कायक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती सविता मालवीय, प्रभा मालवीय, राजकुमारी मालवीय, एकता मालोनिया, प्रतिभा मालवीय सहित समाज की अनेक महिलाओं ने भाग लिया।