कल्पेश अग्रवाल को नपा चुनावों की कमान

कल्पेश अग्रवाल को नपा चुनावों की कमान

इटारसी। आगामी दिनों में होने वाले नगर पालिका इटारसी (Municipality Itarsi)के चुनावों की कमान जिला महामंत्री कल्पेश अग्रवाल (Kalpesh Agrawal)के हाथों में होगी। पार्टी ने उनको इटारसी नगर पालिका में चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया है।
सोमवार को मध्यप्रदेश भाजपा (Madhya Pradesh BJP)प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ राघवेन्द्र (Dr. Raghavendra)की ओर से जारी सूची में पार्टी ने कल्पेश अग्रवाल को बड़ी जिम्मेदारी दी है। बता दें कि कल्पेश अग्रवाल को नगर पालिका का लंबा अनुभव है, पिछली पंचवर्षीय में वे नगर पालिका में विधायक प्रतिनिधि रहे हैं और उनके सहयोग से शहर में विकास के अनेक महत्वपूर्ण कार्य हुए। शहर में विकास की गतिविधियों के अलावा खेल और सांस्कृतिक आयोजनों की श्रंखला भी चली थी। कल्पेश अग्रवाल की इस नियुक्ति पर उनके शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त किया है।

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!