---Advertisement---

नंद घर आनंद भयो… के साथ बचपन स्कूल में मनाया कान्हा का जन्मोत्सव

By
On:
Follow Us

इटारसी। बचपन ए प्ले स्कूल और नोबल हाइट्स पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में बच्चों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप, राधा और मां यशोदा बन कर कृष्णा जन्मोत्सव को उत्साह पूर्वक मनाया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चन से किया गया जिसमें बच्चों द्वारा लगाए गए जयकारे, हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की, नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की से माहौल कृष्णमय हो गया। जन्मोत्सव में कृष्ण जी की झांकी सजायी जिसमें नन्द गाँव की प्रस्तुति की गई।

इस अवसर पर शिक्षिकाओं द्वारा राधा, कान्हा, यशोदा बन कर नृत्य एवं कृष्ण की माखनचोर, कालिया नाग, रासलीला आदि कृष्ण लीलाओं से बच्चों को रूबरू कराया। नन्हें मुन्ने कृष्णा एवं राधा बने बच्चों ने भी छोटी छोटी गैया, वो है अलबेला मद नैनों वाला एवं माखन चोर नाटिका, नृत्य एवं गीत की प्रस्तुति की।

शिक्षिकाओं ने बच्चों को राधा और कृष्ण से जुडी हुई कई कहानियां सुनाई ताकि बचपन से ही उनमें मानव जीवन में फैली विसंगतियों को दूर कर समाज को सुधारने में सहयोग करने का जज्बा पैदा किया जा सके।

कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों ने बाल गोपाल को झूला झुलाया एवं मिठाई का वितरण किया। कार्यक्रम में संचालक दीपक दुगाया, स्कूल हेड मंजू ठाकुर सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!