कानपुर टेस्ट: दूसरे दिन पर भी बारिश का साया, सुबह से ही बूंदाबादी शुरू

Post by: Rohit Nage

Kanpur Test: Shadow of rain on second day too, drizzle started from morning itself

कानपुर, 28 सितंबर (हि.स.)। भारत और बांग्लादेश के बीच यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पर भी बारिश का साया है। यहां कानपुर में आज सुबह से बादलों ने घेरा डाला है और हल्की बूंदाबादी भी हो रही है।

इससे पहले बारिश के कारण पहले दिन केवल 35 ओवर और 166 मिनट का ही खेल हो सका था। पहले दिन लंच के कुछ ही देर बाद काफी तेज बारिश शुरू हो गई,जिसके कारण लगभग ढाई बजे के आस पास दिन का खेल समाप्त कर दिया गया।

बता दें कि पहले दिन टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 107 रन पर तीन विकेट खो दिए हैं। भारत के लिए आकाश दीप ने 2 और रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट लिया है।

error: Content is protected !!