कराटे प्रशिक्षक रितेश तिवारी को इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड से किया सम्मानित

कराटे प्रशिक्षक रितेश तिवारी को इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड से किया सम्मानित

45276 बालक बालिकाओ को निःशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने सम्मानित किया

इटारसी/हरदा। तिनका सामाजिक संस्था ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की तरफ से रितेश को 45276 बालक बालिकाओं को निःशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने के लिए सम्मानित किया गया। तिनका सचिव मना मंडलेकर ने बताया रितेश तिवारी पिछले 20 वर्षों से बालक बालिकाओं को निशुल्क आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दे रहे हैं। यह कारवां जारी है और निरन्तर चलता रहेगा। 2017 में तिनका सामाजिक संस्था की शुरुआत की और इस प्रशिक्षण को विस्तृत रूप दिया। संस्था अब हरदा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जा कर यह प्रशिक्षण दे रही है। रितेश की इस उपलब्धि पर 13 सितंबर को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की तरफ से उन्हें एक बॉक्स के अंदर मैडल इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड का बैच, एक पैन, 2021 की बुक और कार स्टिकर दिया।
इस अवसर पर राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित शिक्षक सतीश शुक्ला, मुम्बई से अमिताभ व्यास, पुलिस विभाग से किशन उइके, मुलायम सिंह, योगेश पटेल,अनिल मल्हारे, अनीश कहार, राम वर्मा, मोना खरे शिवानी कुमार तिनका के समस्त प्रशिक्षक व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: