इटारसी। कर्नाटक में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में शतप्रतिशत मतदान के लिये मतदाताओं को प्रेरित करने निर्वाचन आयोग की स्वीप आईकॉन सारिका घारू द्वारा कन्नड़ भाषा में गीत के माध्यम से संदेश दिया गया है।
इसमें देश एवं प्रदेश के विकास में हर एक वोट का महत्व बताया गया है। सारिका ने बताया कि उन्होंने स्वयं के प्रयास से ही यह गीत तैयार किया है।
इस गीत को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य निर्वाचन अधिकारियों के माध्यम से कर्नाटक के मतदाताओं तक पहुंचाया जा रहा है।