इटारसी। अंतर्राष्ट्रीय स्पीक मैके संस्था के संस्थापक एवं पद्मश्री सम्मान से सम्मानित डॉ किरण सेठ (Dr. Kiran Seth, the founder of the International Speak Mackay and honored with the Padma Shri award) के कश्मीर से कन्याकुमारी साइकिल यात्रा कार्यक्रम के तहत नगर आगमन पर भव्य स्वागत कार्यक्रम हुआ।
नगर के प्रवेश द्वार पर इटारसी चैप्टर के अध्यक्ष हेमंत शुक्ला, सुधीर गोठी, सिध्दार्थ गोठी, दंत चिकित्सक डॉ केसी साहू, नीरज सिंह चौहान, जाफर सिद्दीकी, राजकुमार दुबे, सुनील बाजपेई, विनीत चौकसे, संदीप तिवारी, रीतेश शर्मा आदि ने स्वागत किया। इस अवसर पर जीनियस प्लेनेट स्कूल (Genius Planet School) के छात्र साईकिल यात्रा में शामिल हुए।
साईकिल यात्रा का मिशनखेड़ा में पेट्रोल पंप संचालक अशोक अग्रवाल, सत्यम अग्रवाल, नवदुर्गा उत्सव समिति बंगाली कॉलोनी, शासकीय हाई स्कूल मिशनखेड़ा, शासकीय प्राथमिक /माध्यमिक विद्यालय सोनासांवरी, जीनियस प्लेनेट स्कूल, एक्सीलेंसट स्कूल, ग्रीन पांइट स्कूल, कन्या हायर सेकंडरी सूरजगंज, शासकीय प्राथमिक शाला देशबंधुपुरा के सैकड़ों छात्र छात्राओं एवं शिक्षक स्टाफ ने भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के नारों से डा सेठ को फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया एवं यात्रा गोठी धर्मशाला में पहुंची।
जीनियस प्लेनेट स्कूल (Genius Planet School) के बच्चों को संबोधित करते हुए डॉ किरण सेठ ने योग एवं ध्यान के माध्यम से याददाश्त बढ़ाने के नुस्खे बतलाए एवं इन पर अमल करने की बात कही और शास्त्रीय संगीत का महत्व बताया।