स्कूलों में मौमाला नायक के कथक नृत्य की प्रस्तुति कल से 23 मार्च तक

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। लखनऊ घराने की सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना मौमाला नायक की कथक नृत्य की प्रस्तुति विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में आयोजित की जा रही है। स्पीक मैके इटारसी के समन्वयक सुनील बाजपेई ने बताया कि विरासत के अंतर्गत स्पीक मैके इटारसी द्वारा स्कूल के छात्र छात्राओं को भारतीय शास्त्रीय संगीत से परिचित कराने के उद्देश्य को लेकर लखनऊ घराने की कथक नृत्यांगना मौमाला नायक प्रस्तुति करने जा रही है।

संस्था के अध्यक्ष हेमंत शुक्ल ने बताया की 21 मार्च को प्रात: 10.30 बजे स्प्रिंगडेल्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल पवारखेड़ा, दोपहर 1 बजे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर शिशु वाटिका (प्ले स्कूल) कैंपस, स्वप्नेश्वर हनुमान मार्ग, मालवीय गंज इटारसी बूढ़ी माता मंदिर के पास, 22 मार्च को 2 बजे, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर छत्रपति शिवाजी महाराज सभागृह, आर्यनगर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास, इटारसी, 23 मार्च को प्रात: 10.30 बजे जीनियस प्लानेट सीनियर सैकंड्री स्कूल न्यास कॉलोनी,12.30 बजे दोपहर में एप्पल ट्रीज स्कूल सोनासांवरी में प्रस्तुति होगी जिसमें बच्चों को कथक नृत्य विधा के बारे में जानकारी दी जाएगी।

शास्त्रीय संगीत के रसिक श्रोताओं को स्पीक मैके इटारसी के सहयोगी सुधीर गोठी, जम्मू सिंह उप्पल, दिनेश थापक, अमन अग्रवाल, नीरज चौहान, रितेश शर्मा, सज्जन लोहिया, संस्था प्राचार्य श्रीमती मोना चैटर्जी, मनीष ठाकुर, जाफर सिद्दकी, अभिषेक तिवारी, भारत भूषण मिंटू गांधी आदि प्रमुख हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!