मुस्कान संस्था में लगी कथक नृत्य की कार्यशाला, नैनिका घोष ने सिखायी बारीकियां

Post by: Rohit Nage

Kathak dance workshop organized in Muskan Sanstha, Nainika Ghosh taught nuances

इटारसी। स्पिक मैके अध्याय इटारसी के तत्वावधान में आज मुस्कान संस्था में प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना नैनिका घोष के कथम की प्रस्तुति हुई। नैनिका घोष ने इस दौरान मुस्कान के बच्चों को कथक कार्यशाला में नृत्य की बारीकियां और चेहरे के भाव, मुद्राओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी।

संस्था के संचालक मनीष ठाकुर ने बताया कि किशोर एवं युवा छात्र छात्राओं को भारतीय शास्रीय संगीत से परिचय कराने के उद्देश्य से नगर की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना नैनिका घोष नई दिल्ली के द्वारा प्रस्तुति के साथ कथक नृत्य की बारीकियों से बच्चों को अवगत जा रहा है, इसी श्रंखला में मुस्कान संस्था में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुस्कान परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम संयोजक सुनील बाजपेयी ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!