इटारसी। ग्रीन प्वाइंट मोंटेसरी एण्ड स्कूल, इटारसी में स्पिक मैके इटारसी अध्याय के तत्वावधान में कत्थक नृत्य की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। विद्यालय के संचालक रितेश शर्मा तथा संचालिका श्रीमती नमिता रितेश शर्मा ने पुष्प गुच्छ भेंट करके सुप्रसिद्ध कत्थक गुरु श्री बिरजू महाराज की शिष्या सुप्रसिद्ध नृत्यांगना सुश्री नैनिका घोष, वरिष्ठ पत्रकार जम्मू सिंह उप्पल, भारत भूषण गांधी तथा समन्वयक सुनील वाजपेई जी का स्वागत किया।
कार्यक्रम का आरंभ विद्या तथा कला की देवी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन किया। संचालन शाला की शिक्षिका श्रीमती मीरा सिंह ने किया। विद्यालय की छात्रा शांभवी शर्मा ने भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात नृत्यांगना नैनिका घोष ने विद्यार्थियों को नृत्य बारीकियां समझाई एवं कथक नवरस के विषय में बताया और भक्तिकाल के प्रसिद्ध संत सूरदास के भजन मैं नाही माखन खायो पर रंगारंग प्रस्तुति दी।