इटारसी। प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना श्रीमती शालिनी खरे ने मुस्कान बालिका गृह की बेटियों से की मुलाकात कर गणेश वन्दना पर अपनी कला की प्रस्तुति उनकी शिष्या प्रीति ठाकरे एवं पूजा रैकवार के साथ की।
इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को कथक कला की जानकारी के साथ संगीत और शिक्षा में रुचि रखने की बात कही। स्वागत गीत के साथ बच्चों ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रवीण दुरेजा एवं नरवीर सिंह, संगीत नाट्य एकेडमी दिल्ली उपस्थित थे।
संस्था संचालक मनीष ठाकुर ने मुस्कान परिवार के सेवा प्रकल्प की जानकारी दी एवं मुस्कान की ओर से अधीक्षक ऋतु राजपूत एवं विक्रम सिंह ने स्वागत किया।