हर्ष नगर से निकलेगी कावड़ यात्रा, नर्मदा जल से होगा शिव का अभिषेक

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। नगर के वार्ड नं.15 हर्ष नगर के नागरिकों द्वारा 28 जुलाई को कावड़ यात्रा (Kavad Yatra) निकाली जायेगी। आयोजन की प्रमुख पार्षद, सभापति श्रीमती निर्मला हंस राय (Smt. Nirmala Hans Rai) ने बताया कि इस वर्ष भी हर्ष नगर वढक़ेश्वर मंदिर (Wadhkeshwar Temple) से कावड़ यात्रा निकालने का निर्णय लिया है।

श्रीमती राय ने बताया कि 28 जुलाई, रविवार को दोपहर 1 बजे वार्ड में स्थिति वढक़ेश्वर महादेव मंदिर में वार्डवासी एकत्र होकर विवेकानंद घाट (Vivekananda Ghat) के लिए निकलेंगे। वहां मां नर्मदा (Maa Narmada) की पूजन पाठ कर कावड़ यात्रा प्रारंभ होगी जो विभिन्न मार्गों से होते हुए वढक़ेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी जहां भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया जायेगा। श्रीमती राय ने क्षेत्र के नागरिकों से कावड़ यात्रा में एवं अभिषेक में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने का आह्वान किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!