कवि समागम एवं सम्मान समारोह 21 नवंबर को

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। साहित्यिक गतिविधियों को बढाने सामाजिक सरोकारो की वृद्धि करने, नर्मदा आव्हान सेवा समिति अपने शैशव काल से ही समय को कुछ देने की दिशा मे संलग्न है। समिति के सचिव केप्टिन करैया ने बताया इसी परम उद्देश्य को लेकर अखिल भारतीय कवि कुंभ कवि समागम एंव सम्मान समारोह का आयोजन बालाजीपुरम् मंदिर परिसर बैतूल मे 21 नवबंर रविवार को किया जा रहा है। कार्यक्रम में देश के विभिन्न अंचलों से राष्ट्रीय स्तर एंव प्रदेश स्तर के लगभग 100 कवियों की शानदार प्रस्तुति होगी। इस अवसर पर सभी कवियों का सम्मान किया जायेंगा। समिति के हंस राय ने बताया की समिति नवोदितो कवियों मे उत्साह बढाने के लिए कार्य कर रही है।उन्होंने बताया की काव्य की प्रतिभाएं जो घर पर दम तोड रही है, मंच नही है अवसर नही है, ऐसे नये कवियों को तलाश कर घर से निकाल कर समाज के सामने लाने का प्रयास कर रहे है। साथ ही उन्हें अवसर, मंच देने, सामथ्र्यवान बनाने के पऱम उद्देश्य को लेकर हम काम कर रहे है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!