कविता: मुझे इश्क़ है…

Post by: Poonam Soni

मुझे इश्क़ है
सिर्फ़ तुमसे ही नहीं
तुमसे जुड़ी हर चीज से
वो शहर
जहां तुम रहते हो
उस शहर से इश्क़ है मुझे
जिन रास्तों से
तुम गुजरते हो न
उन राहों पे बिखरी
धूल से भी इश्क़ है मुझे
वो लोग जो रहते हैं
तुम्हारे आसपास
बेहद अपने से लगते हैं मुझे
तुम्हारे द्वार का नीम …
गांव का पीपल
क़दम्ब के वृक्ष सा प्रिय है मुझे
तुम्हारे आंगन की तुलसी बन
सदियों तलक
साथ रहने के ख्वाब
कई बार सजाए होंगे मैंने
वो घटाएं
जो तुम्हें भिगो कर
मुझे भिगाने आती हैं
बेहद प्रिय लगतीं हैं मुझे
वो पवन
जो तुम्हें छू के मेरे शहर
तुम्हारा एहसास लेकर आती है
मुझे इश्क है उससे भी
साथी मेरे …
मुझे इश्क़
सिर्फ तुमसे ही नहीं
तुमसे जुड़ी हर चीज से
सच … बेइंतिहां इश्क़ है।

मैथिली सिंह

Leave a Comment

error: Content is protected !!