सिवनी मालवा। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा प्रकोष्ठ ने अपने आराध्य देव भगवान श्री चित्रगुप्त एवं कलम-दवात का पूजन किया। सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह आयोजित कर सभी को होली,भाईदूज की बधाई एवम शुभकामनाएं दीं।
युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश संगठन मंत्री आशीष श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष विजय प्रकाश श्रीवास्तव, नवनियुक्त जिला महामंत्री भानु श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित हुए। सर्वप्रथम भगवान श्री चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना, हवन, आरती पंडित रामशंकर दुबे नेपूरे विधि-विधान से मंत्रोच्चार कर करायी। नर्मदापुरम से आये अतिथियों का स्वागत कलम, श्रीफल देकर किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय प्रकाश श्रीवास्तव ने नगर कार्यकारिणी की उपस्थिति देखकर कहा कि हम इसी तरह एकजुट होकर सेवा कार्य करें।
नई पीढ़ी, युवाओं को आगे बढ़ाकर समाज को मजबूती प्रदान करें कार्यक्रम में विनय खरे, जिला उपाध्यक्ष उमेश गौड़, नगर अध्यक्ष दीपक गौड़, सचिव पंकज वर्मा, नीलेश श्रीवास्तव, लाल बहादुर श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, महामंत्री नगर कार्यकारिणी राकेश(बब्लू) श्रीवास्तव, रवि खरे, मिथलेश गौड़, रजनी, गौड़, सरला श्रीवास्तव, गीतांजलि गौड़, प्रिया वर्मा, शीतल श्रीवास्तव, सीमा श्रीवास्तव, ज्योति गौड़, पूजा श्रीवास्तव, अरुणा श्रीवास्तव, खुशबू श्रीवास्तव, सरिता श्रीवास्तव, अनिता श्रीवास्तव, ज्योति वर्मा आदि उपस्थित रहे।