घर में शांति रखना हो तो क्रोध को नियंत्रण में रखो

घर में शांति रखना हो तो क्रोध को नियंत्रण में रखो

इटारसी। डोलरिया के समीप मोहारी ग्राम में श्रीमद् भागवत कथा में आज नंद महोत्सव था। कथा में पत्रकार प्रमोद पगारे विशेष रूप से मौजूद थे। संत भक्त पं. भगवती प्रसाद तिवारी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने कंस जैसी आसुरी शक्तियों के वध के लिए जन्म लिया। मथुरा, वृंदावन सभी जगह शांति रहे और अपराधी सिर ना उठाएं इस हेतु देवकी और वसुदेव से जन्म लेकर उन्होंने कंस रूपी पापी का वध किया।
पं. तिवारी ने कहा कि समय घरों की बहुत अच्छी नहीं है, आपस में परिवार में प्रेम बना कर रखना चाहिए, छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करना चाहिए, बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए। भगवान कृष्ण ने पूरे प्रयास किए कि कंस आसुरी शक्ति छोड़ दे और प्रजा का भला करें। लेकिन उसने ऐसा ना करके भगवान श्री कृष्ण का वध करने का सोचा। परिणाम यह हुआ कि कंस का ही भगवान श्री कृष्ण ने वध कर दिया। पंडित तिवारी ने कहा कि क्रोध को कम करना चाहिए यदि क्रोध कम नहीं हुआ तो परिवार में कोई सुखी नहीं रहेगा। वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे को पं. भगवती प्रसाद तिवारी ने विशेष तौर पर मंच पर बुलाया। श्रीमद्भागवत की पूजा अर्चना के पश्चात अपना उद्बोधन देते हुए पगारे ने कहा कि इस समय धर्म के नाम पर लूट की दुकानें लगी हुई हैं। कोई कृपा भेजता है, कोई शोषण करता है और दर्जनों इस समय जेल में हैं। मैं व्यक्तिगत तौर पर संत भक्त भगवती प्रसाद तिवारी को जानता हूं वे कथा का वाचन नहीं करते कथा की व्याख्या करते हैं। प्रमोद पगारे ने मोहारी गांव की प्रशंसा की। पगारे ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार और उच्चतम न्यायालय ने मिलकर भारत के राष्ट्र के स्वाभिमान को बचाए रखा और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र का विशाल मंदिर बन रहा है। जब यह हो सकता है तो हर गांव से प्रत्येक किसान परिवार एक एक बोरा गेहूं क्यों नहीं अपनी गाय को बचाने के लिए दे सकता है। पगारे ने कहा कि मोहारी में कथा हो रही है। इससे सभी ग्रामवासी प्रेरणा लें और खातेगांव में महाराज जी के द्वारा जो गोमती गौशाला का निर्माण किया है जहां विकलांग गायों की सेवा होती है, वहां प्रत्येक किसान परिवार एक-एक बोरा गेहूं, कटने के बाद दान दें और मोहारी गांव ही नहीं देश के हर गांव शहर की जिम्मेदारी है गाय को बचाया जाए। इस अवसर पर नंद महोत्सव का आयोजन हुआ समस्त ग्रामवासी नंद महोत्सव में नाचे ढोल बजे आतिशबाजी हुई।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!