केलू बैतूल लोकसभा के लिए समन्वयक पद पर नियुक्त

Aakash Katare

इटारसी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी सूची में मध्यप्रदेश लोकसभा की अनुसूचित जाति की रिजर्व सीट पर लीडर डेवलपमेंट मिशन में बैतूल-हरदा-हरसूद (एसटी) लोकसभा क्षेत्र के लिए लोकसभा समन्वयक पद पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय की नियुक्ति की गई है।

उक्त नियुक्ति को लेकर राजकुमार केलू उपाध्याय ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है, उसे पूर्णत: निष्ठा, कर्मठता से निभाऊंगा। उन्होंने इस दायित्व के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी, श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा, केसी वेणुगोपाल, के राजू व मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!