इटारसी। महू (Mhow) में आयोजित ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता (All India Football Competition) में के फाइनल में केंद्रीय विद्यालय पचमढ़ी (Kendriya Vidyalaya Pachmarhi) की टीम ने झाबुआ केन्द्रीय विद्यालय (Jhabua Kendriya Vidyalaya) पर फाइनल में जीत हासिल की है।
विद्यालय के मधुप जैन (Madhup Jain) क्रीड़ा अधिकारी एवं मोहम्मद बिलाल (Mohammad Bilal) के नेतृत्व में पचमढ़ी की अंडर 14 बॉयज की फुटबॉल टीम ने केंद्रीय विद्यालय झाबुआ की फुटबॉल टीम को फाइनल में 06-00 से हराकर ऐतिहासिक विजय प्राप्त की।
केंद्रीय विद्यालय पचमढ़ी की फुटबॉल टीम को इस जीत पर जिला फुटबाल संघ नर्मदा पुरम (District Football Association Narmada Puram) के सभी सदस्यों एवं खिलाडिय़ों की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।