रितेश राठौर केसला। आदिवासी विकासखंड केसला (Tribal development block Kesla) के क्षेत्रों में केसला (Kesla), सुखतवा (Sukhtawa) में होली और ईद के त्योहारों को देखते हुए एवं त्योहार पर अपराधियों में पुलिस (Police) का खौफ रहे, इसको लेकर आज थाना केसला द्वारा फ्लैग मार्च (Flag march) निकला गया।
फ्लैग मार्च में मुख्य रूप से थाना प्रभारी श्रीनाथ झरबड़े (Police station in-charge Srinath Jharbade), अनिल शर्मा (Anil Sharma), भोजराज बरबड़े ((Bhojraj Barbade)), मनोज डोंगरे, युयुत्स यादव, कपिल कौशल, महेश साहू, बृजलाल धुर्वे, संजय नर्रे, जितेंद्र करछले, चंद्रकांत चिमानिया शामिल रहे। फ्लैग मार्च करते हुए पुलिस टीम बाजार की सड़कों पर भ्रमण कर वापसी थाने पहुंची।