होशंगाबाद। मप्र भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अखिलेश खंडेलवाल (State Convenor Akhilesh Khandelwal) शनिवार को को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मप्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचे यह प्रयास प्रकोष्ठ के माध्यम से करना है। इसके पश्चात भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश संयोजक मोर्चा पदाधिकारियों की बैठक में खंडेलवाल शामिल हुए। प्रदेश संयोजक अखिलेश खंडेलवाल ने बताया कि बैठक में आगामी कार्यक्रम तय किए गए। 30 सितंबर तक झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का मप्र के सभी जिलों में गठन करना है एवं कार्यक्रमों में जन सहभागिता बढ़ा कर पार्टी का विस्तार करना है। बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत (Organization General Secretary Suhas Bhagat), सह महामंत्री हितानंद शर्मा , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।