
खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन
इटारसी। पिछले चार सालों से आयोजित होना वाला फाग उत्सव (Fag Utsav) इस साल भी रविवार को होली के रंग श्याम बाबा के संग नाम से आयोजित किया गया। यह आयोजन श्री श्याम मित्र महिला मंडल की शीतल अग्रवाल, रानी अग्रवाल एवं अन्य महिलाओं द्वारा गांधी नगर में किया। बाबा खाटू श्यामजी भजन संध्या का आयोजन में मयंक व कनक के भजनों की प्रस्तुती पर भक्त मंत्र मुग्ध होकर श्याम की धुन पर नाचे। कार्यक्रम में फूलों की होली, इत्र वर्षा, छप्पन भोग, अलौकिंक श्रृंगार, अखंड ज्योति विशेष रूप से आकृषक का केंद्र रही।